Article

'मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूँ’- तिहाड़ जेल से केजरीवाल का संदेश

 16 Apr 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा संदेश भेजा है। केजरीवाल ने संदेश में लिखा मेरा ‘नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं’। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल के इस संदेश को मंगलवार को हुई एक प्रेस कान्फ्रेंस में पढ़ा और आरोप लगाया कि केजरीवाल के साथ तिहाड़ जेल में आतंकी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इससे  पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन केजरीवाल के लिए कितनी बुरी सोच है।




केजरीवाल से फेस टू फेस मिलने की इजाजत नहीं

संजय सिंह ने कहा कि भागवत मान जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली है। उन्हें केजरीवाल से शीशे के पीछे से मिलना पड़ता है। संजय सिंह ने कहा यह सब केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने के लिए किया जा रहा है। केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने है, आप उन्हें जितना प्रताड़ित करोगे, वो उतनी ही मजबूत होकर निकलेंगे। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल से मिलने जो भी जाता है, उन्हें शीशे की दीवार के बीच मुलाकात करवाई जाती है। फिर चाहे केजरीवाल का परिवार हो या फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।


संजय सिंह ने कहा कि तीन बार के चुने गए मुख्यमंत्री के साथ एक व्यक्ति की बुरी सोच के तहत बुरा व्यवहार किया जा रहा है। संजय ने कहा, 'मैं तिहाड़ जेल में रहकर आया हूं, तिहाड़ जेल नंबर दो एक खूंखार अपराधी रहता है। लेकिन वह अपनी पत्नी और वकील के साथ दफ्तर में मिलता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केजरीवाल उस खूंखार अपराधी से भी खूंखार है।'



पीएम मोदी पर बोला हमला

इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर निशाना भी साधा। संजय ने कहा कि आजाद भारत का इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला है। बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में रिश्वत ली है। संजय ने कहा शराब घोटाले का मुख्य आरोपी शरद रेड्डी से बीजेपी ने 60 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। लेकिन पीएम ने अपने एक इंटरव्यू में इसे सही ठहराया,  यह सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है। संजय सिंह ने कहा कि चुनावी बॉन्ड को पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने गैरकानूनी बताया है। प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम ने कई बार कोशिश की कि यह घोटाला बाहर न आ सके। लेकिन जब जानकारी बाहर आई तो पता चला कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया की उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया। उन्होंने अपने इंटरव्यू में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर और किसानों की एमएसपी पर कुछ नहीं बोला।

अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले को लेकर ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। अभी केजरीवाल को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है।